• चोरी की संपत्ति छुपाने व चोरी के ऑटो सहित 3 अभियुक्त गिरफ्तार ।
मोहम्मद आजम खान (रिपोर्टर)
सत्यार्थ न्यूज
एटा ~ एटा 31 जुलाई जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था तथा अपराध व अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य कोतवाली नगर प्रभारी अरुण पवार ने अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान चोरी की हुई सम्पत्ति छुपाने वाले 3 अभियुक्तों को चोरी किए हुए ऑटो (बिना नंबर) सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर पर मुअसं 332/24 धारा 317 (5) बीएनएस पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त नबाव शरीफ पुत्र नेक्सू खाँ निवासी निधौली खुर्द थाना रिजोर एटा। नफीश पुत्र इसरार खाँ निवासी निधौली खुर्द थाना रिजोर जिला एटा। फूल सिंह पुत्र मुन्ना लाल निवासी भगीपुर श्यामगेस्ट हाउस वाली गली थाना कोतवाली नगर एटा