• रानी बाजार त्रिलोकपुर मार्ग बाबापुरवा मोड़ के सड़क हादसे में घायल।
बाराबंकी, रानी बाजार त्रिलोकपुर मार्ग बाबापुरवा मोड़ के सड़क हादसे में घायल हुए मोटरसाइकिल साइकिल सवार व्यक्ति सतीश कुमार को गंभीर रूप से घायल अवस्था में राहगीरों की मदद से निजी वाहन से जिला मुख्यालय भेजा गया जहा से लखनऊ रेफर किया गया मेदांता हॉस्पिटल मे कई ऑपरेशन होने के बाद भी हालत नाजुक घायल सतीश कुमार सिहाली में सावित्री देवी इंटर कॉलेज के प्रबंधक हैं ।