भानुप्रतापपुर के प्रभुध नागरिकों द्वारा देश की स्वतंत्रता के लिए अपना बलिदान देने वाले सरदार उधम सिंह जी की पुण्यतिथि स्थानीय मेंन चौक में कैंडल जलाकर तथा मौन धारण कर मनाई गई , शहीद उधम सिंह की पुण्यतिथि मेंन चौक भानुप्रतापपुर में मनाई गई ,, भानुप्रतापपुर के प्रभुध नागरिकों द्वारा देश की स्वतंत्रता के लिए अपना बलिदान देने वाले सरदार उधम सिंह जी की पुण्यतिथि स्थानीय मेंन चौक में कैंडल जलाकर तथा मौन धारण कर मनाई गई , इस अवसर पर नागरिकों द्वारा इनकी बलिदान की गाथाओं पर प्रकाश डाला गया इस अवसर पर वीरेंद्र सिंह ठाकुर, चंद्र मौली मिश्रा, मुकेश चंद्राकर, तुषार ठाकुर,नरेंद्र कुलदीप, नरोत्तम चौहान, मनीष योगी,त्रिलोक चोपड़ा, योगेंद्र सिंह ठाकुर, सुरेश पंजवानी, अजय राठौर, मनप्रीत सिंग, नाग जी , मौजुद थे।