बलरामपुर रामानुजगंज! मो कौशल
बाइक-ट्रैक्टर की भिड़ंत में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर,
NH 343, नगर पंचायत रामानुजगंज के समीप की घटना, जहां रात्रि लगभग 9:00 बजे बाइक और ट्रैक्टर की सीधी टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हैं,
घटना की सूचना मिलते ही राजा यूनिटी फाउंडेशन के सदस्य मौके पर पहुंचे और घायल युवक की मदद की, गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, सूचना मिलते ही घटनास्थल पर तत्काल ए.एस.आई. तिर्की, आरक्षक पीताम्बर, श्यामलाल राजवाड़े
व सुनील शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे,
रामानुजगंज में हुए बाइक-ट्रैक्टर दुर्घटना में घायल व्यक्ति को थाना रामानुजगंज के उपरोक्त पुलिसकर्मियों द्वारा तत्काल सहायता प्रदान की गई। एंबुलेंस के देरी से पहुंचने पर पुलिसकर्मियों ने अपनी निजी गाड़ी से घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां युवक को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया,
दुर्घटना के कारणों की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।