• आयुष्मान कार्ड बनवा सभी राशन कार्डधारी ले सकते हैं लाभ।
कैमूर। जिले में जुलाई माह के अंतिम सप्ताह तक आयुष्मान कार्ड बनवाने का अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें बिहार सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के तहत सभी से आयुष्मान कार्ड बनवाने की अपील की है। इस योजना के तहत वैसे व्यक्ति जिनके पास उनका राशन कार्ड है, वह अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। इसमें सरकार के द्वारा 500000 रूपए की राशि दी जाती है, जिसे लाभार्थी अपने स्वास्थ्य पर खर्च कर सकते है। यह कार्ड सभी डीलरों के पास और वसुधा केंद्रों में भी बनाया जा रहा है। रामगढ़ के लगभग 72000 लाभार्थी थे, जिनमें से अभी तक मात्र 42000 लाभार्थियों का कार्ड ही बनवाया जा सका है, स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पुनः अपील की जाती है कि सभी लाभार्थी 31 जुलाई तक अपना आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवा लें।