युवा है बेरोजगार
———————-
युवा की सुनो पुकार,
बंद करो ये भ्रष्टाचार,
खोलो नौकरियों के द्वार,
उपलब्ध कराओं उनको रोजगार।
उन्नति नही होती है केवल,
करने से शिक्षा का प्रसार और प्रचार,
मिलता नही अर्थ जिससे मानव को,
हो जाती वो शिक्षा बेकार।
शिक्षित समाज में अगर,
एक युवां है बेरोजगा,
रुक जाती है समाज की प्रगति,
होता नही फिर उसका उत्थान।
हर एक युवा को अपने,
सपने पूरा करने का है अधिकार,
और हो पाएगा संभव तब ही ,
जब मिलेगा उनको समानाधिकार।
रचनाकार/छात्र – सत्यम उपाध्याय भभुआ कैमूर
ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
Email ID drsatyamkumarupadhyay@gmail.com
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।