सत्यार्थ न्यूज़ से पुनीत मरकाम कांकेर (छत्तीसगढ़,) भानुप्रतापपुर ✍️ ✍️ ✍️ छत्तीसगढ़ राज्य के युवा युवा, युवती के लिए गोंडी आश्रम22/07/2024 से 27/07/2424 तक। जिला उत्तर बस्तर कांकेर (छत्तीसगढ़ )गोंडी भाषा दण्डनीय आश्रम ….
भारत सरकार दिल्ली के निर्देशानुसार एसोसिएट आदिम जाति अनुसंधान संस्थान अटल नगर नवा रायपुर में दिनांक 22/07/2024 से27/07/2024 तक गोंडी भाषा डेमोनेशन पाठशाला का कार्य किया जा रहा है जो कि हमारे युवा समाज की सांस्कृतिक एवं सांस्कृतिक भाषा है।आज हमारा भारत देश में व्युत्पत्ति होने जा रही है | प्राचीन काल में हमारे देश में 75 प्रतिशत गोडी भाषा बोली थी, लेकिन आज हमारे भारत देश में गोडी भाषा के कम कलाकारों की विशेषता है, इसलिए भारत सरकार आज हमारे लोगों के लिए एक नई पहल है कि गोडी भाषा को संरक्षित क्यों किया जाए मानवता बनाने के लिए नई पीढ़ी की गोदी भाषा सीखने के लिए मील का पत्थर साबित होगा | इसी उद्देश के साथ आज भारत सरकार दिल्ली के निर्देशों का पालन करते हुए आज आदिम जाति अनुसंधान संस्थान अटल नगर नवा रायपुर में मंच की धरती गोदी भाषा का अनुवाद विशेषज्ञ के दल द्वारा कक्षा 3 री से कक्षा 10वीं तक हिन्दी विषयों की गोदी भाषा में अनुवाद करने का काम चल रहा है आज हमारी यह सीख है कि हमारी युवा समाज की भाषा ज्ञान कर एवं संस्कृति की सुरक्षा हो सकती है और हमारी भाषा बोली पुन: जीवित हो सजीव|
मस्टर ट्रेनर
(1)जोहर लाल उइके गोडपाल
(2)संग राम कल्लो गोटूल मुंडा
(3)सोमसिंह नरेटी मिचगांव
(4)दलसू राम नरेटी दुर्गकोन्दल
आदिवासी युवा मीडिया प्रभारी पुनीत मरकाम कांकेर ( छत्तीसगढ़)✍️ ✍️ ✍️