पेरिस ओलिंपिक 2024 में भारत का अभियान गुरुवार, 25 जुलाई से शुरू हो रहा है
पलवल-25 जुलाई
कृष्ण कुमार छाबड़ा
पेरिस गेम्स में भारत का पहला इवेंट आर्चरी यानि तीरंदाजी में होगा. गुरुवार को तीरंदाजी के टीम इवेंट होंगे. इनमें भारत के छह खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. भारत को आर्चरी में पुरुष टीम से काफी उम्मीदें हैं जिसने इस साल शंघाई में वर्ल्ड कप के फाइनल में कोरिया को हराया था. भारतीय पुरुष टीम में तरुणदीप राय, प्रवीण जाधव और धीरज बोम्मादेवरा हैं. महिला टीम में में सभी की निगाहें दीपिका पर टिकी रहेंगी. उनका साथ देने के लिए अंकिता भगत और भजन कौर हैं.
भारत का पहला मुकाबला 1:00 बजे से तीरंदाजी रैंकिंग राउंड (मेंस &विमेंस ) के मुकाबले पेरिस में सुबह 8 बजे (स्थानीय समय) ही शुरू हो जाएंगे. भारत में इन मुकाबलों को दोपहर 1:00 बजे से लाइव देखा जा सकेगा. दोपहर 1:00 बजे से महिला टीम मैदान पर उतरेगी. पुरुष टीम के मुकाबले शाम 5:45 बजे (भारतीय समय) शुरू होंगे।


















Leave a Reply