भारत स्काउट एंड गाइड के तरफ से कुदरा में चलाया गया स्टॉप डायरिया से संबंधित जन जागरूकता अभियान।
कैमूर। खबर कैमूर जिले के कुदरा प्रखंड का है। जहां बिहार राज्य भारत स्काउट गाइड कैमूर भभुआ के द्वारा प्रखंड मुख्यालय कुदरा में प्रखंड विकास पदाधिकारी कुदरा के निर्देशानुसार परिवार नियोजन एवं स्टॉप डायरिया से संबंधित जन जागरूकता रैली निकाली गई! इस रैली में श्री दिलीप कुमार जिला संगठन आयुक्त स्काउट कैमूर के नेतृत्व में प्लस टू विद्यालय जहानाबाद कुदरा से 40 स्काउट से तो वहीं मध्य विद्यालय कुदरा से 35 स्काउट गाइड ने भाग लिया। वहीं इस रैली मे प्लस टू विद्यालय जहानाबाद कुदरा स्काउट गाइड के द्वारा नारे लगाई जा रही थी की हम दो हमारे दो, दो बच्चे सबसे अच्छे,आदि ! तो वही वहीं मध्य विद्यालय कुदरा से बच्चों के द्वारा भोजन पर नियंत्रण रखने और डायरिया जैसी बीमारी को दूर भागने के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। वहीं मौके पर राज्य पुरस्कार प्राप्त स्काउट विनायक कुमार, आर्यन तिवारी, अजय प्रजापति, राहुल तिवारी, अभिषेक कुमार, राज्यवर्धन सिंह के अलावा और लोग भी मौजूद रहे।
ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
E-mail ID drsatyamkumarupadhyay@gmail.com
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।


















Leave a Reply