जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि के मजदूरों के हमले से गंभीर रूप से घायल पीड़िता से पूर्व विधायक ने किया मुलाकात।
कैमूर। रामगढ़ थाना क्षेत्र के इसरी गांव में जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि के मजदूरों के हमले में घायल पीड़ित से मिलकर पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह के द्वारा मामले की ली गई विस्तृत जानकारी, शीघ्र न्याय दिलाने हेतु दिया गया आश्वासन। आपको बताते चलें कि बीते शुक्रवार को रामगढ़ थाना क्षेत्र के इसरी गांव में ट्यूबवेल के पानी को लेकर हुए विवाद में, जिला के जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि के मजदूरों द्वारा ग्रामवासी संदीप सिंह के साथ बूरी तरह से मारपीट किया गया था। पीड़ित के आवेदन पर प्रशासन द्वारा जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सहीत उनके मजदूरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जा चुका है बाकी फरार चल रहे हैं। मंगलवार को देर शाम में पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह ने पीड़ित से मुलाकात किया । जहां पीड़ित संदीप सिंह रामगढ़ रेफरल अस्पताल में इलाज कराने आए हुए थे। पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह भी पहुंचे वहां उन्होंने संदीप कुमार सिंह से मामले की जानकारी ली तथा पीड़ित संदीप कुमार सिंह के बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर से बातचीत भी किया, साथ ही साथ उन्होंने संदीप सिंह को ढाढस बढ़ाते हुए आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द आपके साथ न्याय होगा।
ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
E-mail ID drsatyamkumarupadhyay@gmail.com
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।


















Leave a Reply