विषैले सांप के काटने से नाबालिक की बिगड़ी तबीयत।
कैमूर। खबर कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र अल्लीपुर गांव का है। जहां बीती रात को सोए अवस्था में 14 वर्षीय नाबालिक युवक को विषैले साफ ने काटा लिया जिसे परिजनों ने सदर अस्पताल भभुआ मे भर्ती कराया वही सुचना मिलते ही जिला परिषद सदस्य भभुआ विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल सदर अस्पताल भभुआ पहुंचे वही जिला परिषद सदस्य ने बताया की भभुआ प्रखंड के अल्लीपुर गाँव के मिथलेश दूबे के 14 वर्षीय पुत्र विशाल दूबे को गाँव मे ही ब्लैक कोबरा ने काट लिया जिसको तुरंत सदर हॉस्पिटल भभुआ लाया गया उपचार चल रहा है बच्चे की हालत मे सुधार है ईश्वर से कामना है की जल्द स्वस्थ होकर अपने परिवार मे लौटे।
वही आम जनता से अपील करते हुए विकास सिंह ने कहा की सांप को काटने के बाद तत्काल अस्पताल पहुंचे झाड फुक के चक्कर में न पड़े हो सकता है किसी की जान चली जाए। वही अस्पताल मे सभी दवा मौजूद है।
ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
E-mail ID drsatyamkumarupadhyay@gmail.com
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।