रिक्शा को पलटने जाने से दो लोग हुए घायल।
कैमूर। खबर कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र का है जहां रिक्शा पलटने के कारण दो व्यक्ति हुए घायल ,प्राप्त जानकारी के अनुसार रिक्शा से आ रहे दो व्यक्ति रिक्शा के पलट जाने के कारण हुए घायल जिसमें एक महिला और एक पुरुष शामिल थे।, घायल व्यक्ति जमीदार अंसारी जो की बहुआरा गांव के रहने वाले हैं, वही एक महिला भी घायल हुई है जो की सिसोड़ा गांव की रहने वाली सीता देवी बताई जा रही हैं। बताया जाता है कि महिला तथा पुरुष दोनों अपने-अपने गांव से किसी काम के लिए आए हुए थे, जहां रिक्शा पलटने के कारण उन्हें काफी गहरी चोट आई है, जिन्हें इलाज के लिए रामगढ़ रेफरल अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों के द्वारा घायलों का इलाज किया गया।
ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
E-mail ID drsatyamkumarupadhyay@gmail.com
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।


















Leave a Reply