गौरा को मिलेगी खुले में शौच से मुक्ति
डीडीसी ने जीविका समूह को सौंपा नवनिर्मित सामुदायिक शौचालय का दायित्व
कैमूर। खबर कैमूर जिले के मोहनियां प्रखंड का है जहां भोखारी पंचायत के गौरा गांव में बने सामुदायिक स्वच्छता परिसर को चालू कराकर उप विकास आयुक्त कैमूर ज्ञान प्रकाश द्वारा स्वयं सहायता जीविका समूह को चाभी सौंपा गया। इस दौरान सामुदायिक स्वच्छता परिसर के साफ़ सफ़ाई रख रखाव उपयोगिता सुनिश्चित करने हेतु जीविका दीदी संकल्प के साथ बढ़चढ़ कर हिस्सा ली। यूजर चार्ज कलेक्शन हेतु जीविका दीदी, जनप्रतिनिधि, स्वच्छता कर्मी, ग्रामीण समुदाय के लोग को प्रेरित किया गया। इस मौके पर उप विकास आयुक्त ज्ञान प्रकाश ने कहा कि खुले में शौच की प्रवृत्ति से लोगों को रोकने के लिए विभाग द्वारा यह कदम उठाया गया है। जिले के सभी प्रखंडों में बने सार्वजनिक शौचालय को जीविका स्वयं सहायता समूह को हैंडोवर किया जा रहा है। जिन जगहों पर सार्वजनिक शौचालय खराब स्थिति में है उनकी मरम्मत कराई जाएगी। इस मौके पर शुल्क देने एवं यूजर चार्ज कलेक्शन कराने हेतु सभी स्वच्छता के जयघोष के साथ सभी लोग तैयार हुए। सम्पूर्ण स्वच्छता ओडीएफ मॉडल पंचायत बनाने हेतु स्वच्छता के सभी बिंदुओं पर निर्देश दिया गया। स्वच्छता के क्षेत्र में अच्छा कार्य किए कर्मी एवं सफ़ाई कर्मी को उप विकास आयुक्त द्वारा सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया। स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने हेतु प्रेरित किया भी गया। जिसमें जिला समन्वयक, डीपीएम जीविका, जिला सलाहकार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक, जनप्रतिनिधि मुखिया, वार्ड सदस्य,जीविका दीदी, स्वच्छता कर्मी, ग्रामीण समुदाय के लोग उपस्थित रहे।
ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
E-mail ID drsatyamkumarupadhyay@gmail.com
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।