आधार सेंटर संचालक पर अवैध वसुली का लगा आरोप।
कैमूर। जिले के भभुआ शहर के पुराने प्रखंड कार्यालय के समीप खुले आधार सेंटर के आपरेटर पर लोगों ने सरकार के द्वारा तय शुल्क से अधिक वसुली का आरोप लगाया है। भभुआ प्रखंड के डिहरा गांव निवासी अजय कुमार ने बताया की मै अपने परिवार के पांच सदस्यों के साथ आधार अपडेट कराने भभुआ प्रखंड कार्यालय के पुराने बिल्डिंग के पास खुले आधार सेन्टर पर पहुंचा तो आपरेटर के द्वारा मुझसे प्रति आधार अपडेट करने का चार्ज 150 रुपया की मांग की गई जबकी सरकार के द्वारा आधार अपडेट करने का शुल्क मात्र 100 रुपये ही तय किया गया है वही संवाददाता के द्वारा आधार सेन्टर संचालक से फोन पर बातचीत की गई तो आपरेटर के द्वारा आधार शुल्क पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया गया।
ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
E-mail ID drsatyamkumarupadhyay@gmail.com
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।