नशा मुक्ति को लेकर रोहतास में चला जागरूकता अभियान
चेनारी(रोहतास)। बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड जिला रोहतास के तत्वाधान में जिला संगठन आयुक्त अरविन्द कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रखंड मुख्यालय चेनारी स्थित रामदुलारी गंगा उच्च विद्यालय चेनारी के खेल मैदान में भारत स्काउट और गाइड रोहतास के कैडेट ने कार्यक्रम की शुरुआत स्काउट गाइड प्रार्थना से हुई। वहीं जिला संगठन आयुक्त स्काउट अरविन्द कुमार सिंह के द्वारा नशा न करने और दूसराें को भी जागरूक करने की शपथ दिलाई। वहीं गाइड कैप्टन दीपरानी राज ने कहा कि कोई भी नशा शरीर के साथ साथ परिवार और समाज के लिए घातक है। महिलाओं को विशेष रूप से नशा मुक्ति जागरूकता अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। इस कार्यक्रम में नशा मुक्ति पर आधारित अंजली कुमारी अर्चना कुमारी नेहा कुमारी ने संगीत के माध्यम से और शिवानी कुमारी, प्रिंशु कुमार ने नशा मुक्ति पर भाषण के मध्यम से लोगों को जागरूक किया। और इस कार्यक्रम में नशा मुक्ति पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता कराया गया तथा बैनर पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया वहीं नशा हमारे लिए बहुत ही हानिकारक होता है इसलिए हम सभी स्काउट और गाइड की सपना है कि मेरा भारत नशा मुक्त हो। इस कार्यक्रम में स्काउट विशाल कुमार आर्यन कुमार प्रिंस कुमार जयप्रकाश यादव चांद कुमार गोलू कुमार, गाइड में मार्या हयात , काजल कुमारी, दीक्षा कुमारी, छोटी कुमारी, सोनम कुमारी के साथ विभिन्न स्काउट और गाइड उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में सर्विस स्काउट गाइड होने शपथ लिया कि हम सभी आज के बाद घर-घर जाकर के लोगों को जागरूक करेंगे ।
ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
E-mail ID drsatyamkumarupadhyay@gmail.com
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।