मीरांपुर में नवाजिश आलम होंगे रालोद के प्रत्याशी, जयंत चौधरी ने दी हरी झंडी
मुजफ्फरनगर-लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद भारतीय जनता पार्टी में शीर्ष स्तर पर चल रही उठा पटक के बीच 10 विधानसभा उपचुनाव की तैयारी भी शुरू हो गई है,जिसमें मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट भी शामिल है जिस पर रालोद ने अपना प्रत्याशी तय कर दिया है,
मुजफ्फरनगर में मीरापुर की सीट खाली हो गई थी जहां के विधायक चंदन चौहान रालोद के सांसद चुने गए हैं। इस सीट पर रालोद ने उपचुनाव की तैयारी शुरू कर दी है,भारतीय जनता पार्टी हालांकि सभी 10 सीटों पर उपचुनाव लड़ने की घोषणा कर रही है लेकिन मीरापुर की सीट पर रालोद अपना कब्जा बरकार रखना चाहता है जिसकी तैयारी भी रालोद ने कर दी है और बुढ़ाना के पूर्व विधायक नवाजिश आलम को अपना प्रत्याशी बनाने का निश्चय कर लिया है,
नवाजिश आलम ने बताया कि गत दिवस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी का फोन उनके पिता पूर्व सांसद अमीर आलम खान के पास आया था जिसमें जयंत चौधरी ने अमीर आलम को मीरापुर सीट पर तैयारी शुरू करने के लिए कहा है,
रिपोर्टर सुरेंद्र कुमार सताथ न्यूज मुजफ्फरनगर