बिजली आपूर्ति की मांग के लिए जिला मुख्यालय पहुंचे किसान।
कैमूर। खबर कैमूर जिले का है जहां जिला मुख्यालय बिजली आपूर्ति की मांग के लिए पहुंचे किसान लौटे वापस। आपको बताते चलें की प्राकृतिक की कहर कम बारिश व विद्युत विभाग की मनमानी से त्रस्त जिला अंतर्गत भगवानपुर प्रखंड के मकरी खोह, बभनी, धनगड़ा, जैसे इलाकों के किसान समुचित बिजली आपूर्ति की मांग के लिए जिला पदाधिकारी से मिलने पहुंचे, पर जिला पदाधिकारी की कोर्ट होने की वजह से उन्हें वापस लौटना पड़ा। लौटने के क्रम में जब किसानों के नेतृत्व कर्ता सरैया पंचायत के मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष उमेश दुबे एवं भगवानपुर पंचायत के मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष उपेंद्र पांडेय से वार्तालाप किया गया तो उनके द्वारा बताया गया, कि हमारे प्रखंड में कृषि उपक्रमों जैसे विकास के लिए बिजली की आवश्यकता है। वर्तमान में हमारे क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति अधूरी है, जिससे हमारे प्रखंड के किसानों को कृषि कार्यों के लिए विद्युत की आपूर्ति सुचारू रूप से नहीं हो रहा है। सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति के लिए विद्युत विभाग के कर्मियों सहित अधिकारियों से बार-बार आग्रह किया जा रहा है। पर उनके द्वारा स्पष्ट रूप से कहा जा रहा है कि सरकार का निर्देश है, कि किसानों को मात्र 24 घंटे में 8 घंटा ही बिजली देने का निर्देश है। यदि 24 घंटे में 8 घंटा ही बिजली उपलब्ध होता है, तो कृषि कार्य बाधित हो जाएगा और किसान अपनी खेती बाड़ी छोड़ने के लिए विवश हो जाएंगे। साथ ही विद्युत आपूर्ति नहीं होने की वजह से बच्चों की पढ़ाई लिखाई भी नहीं हो पा रहा है क्योंकि सरकार के द्वारा केरोसिन तेल भी बंद कर दिया गया है। जिसके लिए जिला पदाधिकारी से विद्युत की उचित आपूर्ति की मांग के लिए आए थे पर उनकी कोर्ट होने की वजह से मुलाकात नहीं हो पाई। यदि इनकी बातों पर विचार किया जाए तो विद्युत विभाग के कर्मी व अधिकारी किसानों को भ्रमित कर रहे हैं। क्योंकि विगत जून महीने में सरकार द्वारा दिशा निर्देश जारी करते हुए स्पष्ट रूप से कहा गया था, कि किसानों को कम से कम 16 घंटा विद्युत मुहैया कराना विद्युत विभाग की जिम्मेवारी है।
ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
E-mail ID drsatyamkumarupadhyay@gmail.com
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।