सत्यार्थ न्यूज रिपोर्टर रिपू सिंह पटना बिहार
राजधानी पटना के गर्दनीबाग में मिले दो बच्चों के शव, हत्या की आंशका ,
पटना के गर्दनीबाग और वेउर थाना क्षेत्र में दो बच्चों का शव पानी भरें गद्दे में मिला। दोनों के शव मिलने के बाद कोहराम मच गया । परिजनों का आरोप है कि बच्चों को पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है और शवों को पानी भरें गद्दे में फेंक दिया गया। दोनों बच्चे दो दिन से लापता थे। बच्चे के लापता होने की सूचना शनिवार की रात ही पुलिस को दे दी गई थी। सोमवार के सुबह दोनों शव बरामद हो गये। दोनों बच्चे गर्दनीबाग के सरिस्ताबाद के रहने वाले थे। दोनों की पहचान विवेक कुमार और प्रत्युष के रूप में हुई। सुचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगो ने पटना के बेऊर स्थित 70 फ़ीट सड़क को जाम कर दिया। और आगजनी भी कि और ग्रीन सिटी के गेट पर हल्की तोड़फोड़ भी हुई है।