• जिला परिषद सदस्या ने लिया बाढ़ प्रभावित गांवों का जायजा।
कुशेश्वरस्थान। पूर्वी प्रखंड के जिला परिषद सदस्या पूनम मणि शर्मा ने रविवार को बाढ़ प्रभावित गांव का दौरा कर बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया और लोगों की समस्या सुनी। बाढ़ प्रभावित इटहर पंचायत के चौकीया, लक्ष्मीनिया, इटहर, इटहर पोखर, भण्डुआ पंचायत के गोबराही, उसरी पंचायत के समौरा, हरिनाही उसरी घाट आधे दर्जन से अधिक गांव पहुंच वहां की वास्तविक जानकारी लेते हुए अपने स्तर से होने बाले काम को पूरा करवाने का आश्वाशन बाढ़ पीड़ितों को दिया। बाढ़ विभीषिका का सामना कर रहे लोगों ने अपने बीच किसी जनप्रतिनिधि को पाकर उनके सामने कई मांगे रखी। बाढ़ पीड़ितों ने गांव में अंचल की ओर से चलाई जा रही नाव की संख्या बढ़वाने के साथ ही पानी में डूबे धान की फसल के मुआवजा दिलवाने और प्रभावित गांव को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित करवाने की मांग रखी। इस दौरान हरिनाही गांव में सड़क पर आवाजाही की बनी समस्या का निदान तत्काल प्रभाव से शुरू करवा जिप सदस्या ने जिला प्रशासन के सामने पीड़ितों की मांग रखने का आश्वासन दिया। मौके पर जिला परिषद् सदस्य प्रतिनिधि व समाजसेवी राम शंकर शर्मा सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।