सत्यार्थ न्यूज रिपोर्टर रिपू सिंह पटना बिहार
पटना के यारपुर डोमखाना झोपड़पट्टी में लगी आग।
घटना गुरुवार की रात गर्दनीबाग थाने से सटी यारपुर डोमखाना की है। सुचना मिलते ही फायर ब्रिगेड कई गाड़ी मौके पर पहुंची एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लिया गया। ख़ान बनने के दौरान आग लगने की आंशका जतायी जा रही है। आग लगने से 60 झोपड़ी जल कर खाक हो गयी। साथ ही 10 से अधिक एलपीजी सिलेंडर फटने से इलाक़ा दहल गया। आग की ऊंची लपटों के कारण बगल में बने भवनों में रहने वाले लोग दहशत में आ गये। लोग चीख पुकार करने लगे। झोपड़ी में फंसे लोगों को भी निकाल लिया गया। झोपड़पट्टी के बीच एक मन्दिर भी था वो भी आग के चपेट में आ गया धू- धूकर जल गया। इस घटना में लाखों का सामान जल कर राख हो गया।