सत्यार्थ न्यूज रिपोर्टर रिपू सिंह पटना बिहार
पटना बिहार के सड़क पर तड़प रहे घायल बुजुर्ग को केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पहुंचाया अस्पताल।
पटना के शेखपुरा में बाइक सवार युवक ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी। जिस में वो सड़क पर गिर गया। सड़क से गुजर रहे चिराग पासवान ने अपने काफिले को रोकना दिया। गाड़ी से उतर कर उस बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के मुताबिक चिराग पासवान सड़क मार्ग से पटना से बरबीघा होते हुए जमुई जा रहे थे। इस दौरान जब उनका काफिला के केवटी थाने थोड़ा सा आगे बढ़ा तो उन्होंने सड़क पर तड़प रहा बुजुर्ग को तड़पाते देखा कि उन्होंने तुरंत अपना काफिला रुकवाया और खुद गाड़ी से उतरकर घायल के पास पहुंचे , इसके बाद चिराग पासवान ने अपने सहयोगीयो के साथ एक यात्री टेम्पो रुकवाया और उस में बैठाकर बरबीघा अस्पताल पहुंचाया। इतना ही नहीं 5000 हजार की आर्थिक सहायता भी केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान ने किया। केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पटना से जमुई जाने के दौरान रास्ते में मानवता की मिसाल पेश की है।