दसवी परीक्षा मे सफलता पाने वाले छात्रो का किया सन्मान
फोंडा ,दि. ४ जुलै ( अजय जल्मी )केरी फोंडा गाव मे स्थित सुरश्री केसरबाई केरकर स्कूल सभागृह मे पालक शिक्षक संघ ने दसवी कक्षा कि परीक्षा मे सफलता पाने वाले छात्रो का सन्मान आयोजित किया गया था ।
इस कार्यक्रम मे कारखाना व बाष्पक निरीक्षक संजय रत्नाकर नाईक प्रमुख अतिथी, यांत्रिक अभियंता शैलेश अरविंद केरकर, सेंत्रो एदुकार्दो शिक्षण संस्था अध्यक्ष संजय एस. प्रियोळकर, पालक शिक्षक संघ अध्यक्ष प्रकाश गाड केरकर, और अन्य हाजीर थे ।
इस वक्त अतिथी संजय नाईक ने स्कूल मे प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले छात्रो का और अन्य छात्रो को बदाई दी ।शिक्षा और आत्मविश्वास के बल पर मनुष्य की सफलता की राह सहज बनती है ।अपना मुकाम हासील करने की जिद छात्रौ के मन मे तैयार होने पर मुश्किलो का सामना करने की शक्ती मिल जाती है ।
शिक्षिका सौ. प्रावीरा साखरदांडे जीने सबका स्वागत किया और परिचय करवाया ।मुख्याध्यापिका सौ. उषा बाला नाईक जीने स्कूल का अहवाल पेश किया ।शिक्षिका सौ. शोभा प्रियोळकर जीने कार्यक्रम का सूत्रसंचालन किया ।इस वक्त छात्रो को स्मृतिचिन्ह दे कर सन्मान किया ।
शिक्षिका सौ. कल्पा जल्मी जीने शुक्रिया अदा किया ।