• गोवा भारत का ऐसा राज्य जहां साल में दो बार बनाया जाता है स्वतंत्रता दिवस।
देशभर में 15 अगस्त के दिन को स्वतंत्रता दिवस के तौर पर मनाया जाता है, लेकिन एक ऐसा राज्य भी है; जहां एक साल में दो बार स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। ये राज्य गोवा है, जहां पर एक स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त और दूसरा 19 दिसंबर को मनाया जाता है। जिसे ‘ऑपरेशन विजय’ के नाम से जाना जाता है। दरअसल, देश के आजाद होने के बाद भी साल 1510 से ही गोवा पर पुर्तगालियों का शासन था और उन पर कई अत्याचार भी किया। 18 दिसंबर 1961 को भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना ने गोवा को मुक्त कराने के लिए पुर्तगालियों के खिलाफ लड़ाई शुरू कर दी। इस लड़ाई के बाद 19 दिसंबर 1961 को गोवा में सचिवालय के सामने राष्ट्रीय झंडा फहराया गया। पुर्तगालियों ने 450 सालों तक गोवा पर राज किया. भारत सरकार की ओर से गोवा को पुर्तगालियों के चंगुल से आजाद कराने के इस ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन विजय’ का नाम दिया गया।