विजयानंद उच्च माध्यमिक विद्यालय ने शिक्षिका समीक्षा शेट शिरोडकर का सन्मान किया
फोंडा, संवाददाता ( अजय जल्मी )
गोवा के उच्च माध्यमिक विद्यालय शिक्षकोको निबंध प्रतियोगीता आयोजित की गयी थी ।इस प्रतियोगीता मे विजयानंद उच्च माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका समीक्षा शेट शिरोडकर को दुसरा इनाम मिला था । उनकी इस सफलता पर विजयानंद उच्च माध्यमिक विद्यालय प्राचार्य ने शिक्षिका समीक्षा शेट शिरोडकर को शाल और स्मृतिचिन्ह देकर सन्मान किया ।शिक्षिका समीक्षा शेट शिरोडकर एम. ए. मराठी और कोंकणी भाषा मे और बी. एड शिक्षा प्राप्त की है । गोवा के विभिन्न निबंध प्रतियोगीता मे उनको इनाम मिल चुके है ।उनके लेख मराठी और कोंकणी अखबार मे छप चुके है ।और अंतरंग पुस्तक छप गयी है ।पैर जमीनपर रखकर शिक्षिका समीक्षा एक एक सफलता का पढाव चल रही है ।उनका जिंदगी सफर खुशी से भरे, ऐसी दुआ मांगी जा रही है ।