फुटबॉल प्रतियोगीता का शानदार उदघाटन
फोंडा ( अजय जल्मी )डिचोली स्थित विध्यावर्धक मंडल के क्रिडा अकादमी और श्री शांतादुर्गा उच्च माध्यमिक विध्यालय ने डिचोली तहसील मर्यादित फुटबॉल प्रतियोगीता का आयोजन किया है ।इस प्रतियोगीता का शानदार उदघाटन मंडल अध्यक्ष विजय सरदेसाई, मॅनेजर अभिजीत तेली और डायरेक्टर प्रितेश पेडणेकर की मौजुदगी मे किया गया ।छत्रपती शिवाजी महाराज ग्राऊंड पर शुरू इस प्रतियोगीता मे एक टिम मे नौ खिलाडी खेल रहे है ।प्रतियोगीता का दुसरा चरण इतवार २८ जुलै को खेला जायेगा ।यह प्रतियोगीता देखने फुटबॉल शौकीन बडी संख्या मे हाजीर थे ।


















Leave a Reply