मडगाव बाल भवन केंद्र के छात्रो ने भजन प्रतियोगीता मे कामयाबी पायी.
फोंडा, दि. २२ जुलै ( अजय जल्मी )गोवा कला अकादमी आयोजित बाल कलाकार भजन प्रतियोगीता मे मडगाव बाल भवन केंद्र ने दुसरा स्थान पाया ।इस केंद्र की छात्रा स्वामींनी नाईक को उत्कृष्ट गवळण गायिका पुरस्कार प्राप्त हुआ ।छात्रो की इस कामयाबी पर अध्यापक और बाल भवन संचालक शशिकांत पुनाजी जीने बदाई दी है ।