छात्रो को किया सन्मानित
फोंडा (अजय जल्मी )
मडकई गाव मे स्थित श्री नवदुर्गा उच्च माध्यमिक विद्यालय के बारावी पास छात्रो का सन्मान पालक शिक्षक संघने मडकई पंचायत सभागृह मे आयोजित किया था ।इस कार्यक्रम मे फोंडा नगरपालिका नगराध्यक्ष आनंद पांडुरंग नाईक प्रमुख अतिथी के रूप मे उपस्थित थे।इसके अलावा प्राचार्य सौ. सीमा सावंत, उपसरपंच सौ. संध्या निलेश नाईक, नारायण नाईक, सत्यपाल नाईक, प्रमुख वक्ता डाॅ. अशोक प्रियोळकर, सुशांत पालकर, आदी मान्यवर हाजीर थे ।बारावी परीक्षा मे सफलता पाने वालो छात्रो का सन्मान किया गया ।इस वक्त गाव के लोग बडी संख्या मे हाजीर थे ।



















Leave a Reply