गोवा के खेत खलियान मातीमोल
फोंडा. दि.४ ऑगस्ट ( अजय जल्मी
गोवा राज्य मे प्राचीन काल से खेती कि जा रही है ।साल मे दो बार खेत लगाकर लोग अपनी जीवन चरितार्थ चलाते है ।पर पिछले कई सालो से मजदूर आमदनी और बाकी खर्चे बढने से खेती कम हो गयी है ।फिर भी गोवा राज्य मे रोजगार की कमी होने से बेरोजगार युवा तरकारी लगाकर पैसे कमा रहे है ।हरसाल की तरह तरकारी खेती की जोरदार तैयारी कि गयी थी ।पर इस बार गोवा मे जुलै महिने मे जोरदार बारीश हुई, जिसकी वजह से खेत और तरकारी पौदे ऊगने से पहले बरबाद हुई ।इस के अलावा फळ के पेड, केले के पेड खतम हुये है ।जिसकी वजह से किसान के मुहँ का निवाला छिना गया है ।कई लोगो ने कहा की, ऐसी बारीस गोवा मे कभी देखी नही थी ।