तमन्ना भाटिया छा गयी.
फोंडा, दि. १३ ऑगस्ट ( प्रतिनिधी )
अदाकारा तमन्ना भाटिया का जन्म २१ डिसेंबर १९८९ के दिन मुंबई, महाराष्ट्र मे हुआ था |जो मुख्य रूप मे तेलुगू, तमील और हिंदी फिल्मो मे अभिनय करती है ।
तमन्ना ने हिंदी फिल्म “चाँद सा रोशन चेहरा “(२००५ )मे डेब्यू किया था ।तेलुगू मे ‘श्री “और तमील मे “केडी “पहली फिल्म थी ।अदाकारी से तमन्ना सुपरस्टार बन गयी ।हिम्मतवाला और बाहुबली फिल्म मे उनका अभिनय देख उन्हे कई फिल्म ऑफर आने लगे ।उनका “लस्ट स्टोरीज -२ और जी करदा का अभिनय बेमिसाल था ।