राजीव कुमार सिन्हा
समस्तीपुर
चार बच्चे की तलाकशुदा महिला को अपने से कम उम्र के लड़के से प्यार हो गया, बच्चों की जवाबदेही लेने पर दोनों ने शादी कर ली, अब बना दुश्मन, बीच सड़क पर लोगों को बुलाकर करवा दी पिटाई ।
समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के लिल्हौल गांव में तलाकशुदा 4 बच्चों की मां को अपने से कम उम्र के एक युवक से प्यार हो गया। चारों बच्चों का नाम देने वह उसकी जवाब दे ही लेने पर दोनों ने शादी कर ली। अब लड़के के परिवार वाले दहेज में दो लाख रुपए लाने के लिए दबाव देने लगे ।पिछले 17 मई को उसके साथ जमकर मारपीट कर दी ।मारपीट के बाद वह मायके चली आई। मामला लेकर थाना पहुंची ।पुलिस इस मामले को देख ही रही थी कि बुधवार को बाजार जाने के दौरान पति ने अपने गुंडो को बुलाकर बीच सड़क पर महिला की पिटाई करवा दी। पुलिस के पहुंचने पर महिला की जान बची और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला गांव की मोहम्मद सफीक नदाफ की पत्नी शकीला खातून बताई गई है। शकील ने मारपीट की नई घटना को लेकर थाना में आवेदन दिया है। उधर बीच सड़क पर महिला की महिलाओं के द्वारा की जा रही पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया वायरल होने लगा है।
महिला का कहना है कि वह चार बच्चे की मां है 6 वर्ष पूर्व उसके अपने पहले पति नासिर शाह से विवाद होने पर तलाक हो गया था। इस दौरान करीब 5 वर्ष पूर्व गांव के ही रफीक नदाफ़ से से इसकी नजदीकियां बढ़ी और रफीक ने चारों बच्चों को अपना नाम देने चल एवं अचल संपत्ति में हिस्सा देने का बान्ड बनाया इसके बाद दोनों ने शादी कर ली। इस दौरान सब ठीक-ठाक ही चल रहा था इसी बीच गत मई महीने में रफीक के परिवार वाले दहेज में दो लाख रुपए लाने के लिए दबाव देने लगे ।जब शकीला ने कहा कि वह गरीब है और उसके मां पिता भी काफी गरीब हैं राशि नहीं दे सकते इसके बाद उसके साथ मारपीट की गई और उसे घर से निकाल दिया गया। वह अपने मायके आकर रहने लगी। इस बीच उसे सूचना मिली कि रफीक के घर वाले अब उसकी दूसरी शादी करने की तैयारी कर रहे हैं पिछले दिनों उसकी शादी भी करवा दी। जानकारी के बाद वह थाने में जाकर इसकी शिकायत दर्ज कराई।
दवा लाने जा रही थी तो रफीक के घर वालों ने बीच सड़क पर की पिटाई
महिला ने थाने में आवेदन देते हुए आरोप लगाया है कि जब वह बुधवार को दवा लाने के लिए सिंधिया बाजार जा रही थी इसी दौरान रफीक के घर की महिलाओं ने उसे घेर लिया और बीच सड़क पर ही उसकी जमकर पिटाई कर दी बाद में स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद पहुंची पुलिस ने उसकी जान बचाई और अस्पताल में भर्ती कराया उधर बीच सड़क पर महिलाओं को पीटे जाने का वीडियो भी कुछ लोगों द्वारा बना लिया गया जो कुछ देर बाद ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।