सत्यार्थ न्यूज रिपोर्टर रिपू सिंह पटना
राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आई है।
पटना जंक्शन पर पूर्णिया – हटिया एक्सप्रेस हादसे का शिकार होने से बाल- बाल बची है।
पटना जंक्शन से ट्रेन के खुलते ही कपलिंग टूटने से एक बड़ा हादसा टल गया है। घटना की सूचना मिलते ही रेल प्रशासन और रेलकर्मियों ने मौके पर पहुंचे और वक्त रहते कपलिंग को जोड़ लिया गया। ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने बताया कि अचानक तेज झटका लगा फिर गाड़ी रुक गई। तेज आवाज से सभी लोग घबरा गए। जिसके बाद यात्री डर गए और आनन-फानन में ट्रेन से उतरकर ट्रैक पर आ गए यात्रियों ने कहा कि जोरदार आवाज हुई। एक घंटे की मशक्कत के बाद कपलिंग को ठीक किया गया। उसके बाद पूर्णिया – हटिया एक्सप्रेस को रवाना किया गया।


















Leave a Reply