Advertisement

मोबाइल के कारण 19 से 20 साल बाद हर घर में एक से दो व्यक्ति पागल होगा: अनुज तिवारी।

http://satyarath.com/

कैमूर/बिहार

मोबाइल के कारण 19 से 20 साल बाद हर घर में एक से दो व्यक्ति पागल होगा: अनुज तिवारी।

 

कैमूर। जिले के रहने वाले सिरेमिक इंजीनियर अनुज तिवारी ने अपने अनुभव के अनुसार बताया कि आने वाले समय में यानी 19 से 20 बाद मोबाइल के कारण हर घर में एक से दो व्यक्ति पागल होगा। वहीं उनका कहना है की देश में परिवर्तन लाना जरूरी है। बच्चे मोबाइल फोन से न जानने वाली बातें सीख रहे हैं। इससे जुड़े अनेक मामले सोसल मीडिया और अखबारों में आ रहे हैं। इसके पीछे मां – बाप की कमी है। एक आयोजित नाटकीय कार्यकर्म में सिरेमिक इंजीनियर अनुज तिवारी ने बताया की 19 से 20 साल बाद आपके घर में पागल पैदा न हो तो अभी से मोबाइल के इस्तेमाल पर नियंत्रण करें। उन्होंने आगे कहा कि बच्चे बाप से आलस्य और मां से गालियां सीख रहे हैं। इसमें किसकी गलती निकलने की जरूरत नहीं है। आपके घर के माहौल पर सारा दारोमदार टिका हुआ है।

बच्चे बाप से आलस्य और मां से गालियां सीख रहे हैं।

वही अनुज तिवारी ने आगे बताया की मैं आप सबको सबसे गंभीर बाते बता रहा हूं। इसे मैं सोच समझ कर कह रहा हूं। लोग हमारी बाते माने ये जरूरी नही है। इसके बावजूद मैं कहना चाहता हूं की हम सभी परिवार के साथ रहते हैं, बच्चों के साथ खेलते हैं और कुछ पल बिताते हैं। मेरी बात याद रखिएगा 19 से 20 साल बाद हर घर में एक से दो व्यक्ति पागल होगा। आज हर आदमी डिप्रेशन में जी रहा है। मोबाइल फोन लोगों को पागल बना रहा है। अनुज तिवारी ने बताया की किसी न किसी कम्पनी में हर जाति और हर कैटेगरी के आदमी काम करते हैं। उनके साथ रहते हुए मुझे यह अनुभव हुआ है। आज बच्चों की नही बल्कि अभिभावकों को बहुत कुछ सीखने की जरूरत है। दुनिया बदल रही है, लोगों की आदतें और विचार बदल रहें हैं। समय के साथ हमें भी बदलने की जरूरत है। जो नही बदले वे कुछ पीछे रह जाएंगे टेक्नोलॉजी का प्रयोग करे पर एक सीमा में।

ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!