Advertisement

मुजफ्फरपुर में विगत एक सप्ताह पूर्व हुए पत्रकार की निर्मम हत्या पर हुआ शोकसभा, सौंपा गया ज्ञापन।

http://satyarath.com/

मुजफ्फरपुर में विगत एक सप्ताह पूर्व हुए पत्रकार की निर्मम हत्या पर हुआ शोकसभा, सौंपा गया ज्ञापन।

 

कैमूर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के तेज़ तर्रार एवं युवा पत्रकार शिवशंकर झा को अपराधियों ने चाकू से गोद कर निर्मम हत्या को लेकर चैनपुर पत्रकार संघ ने कड़ी निन्दा की है। जिसको लेकर एक शोक सभा का आयोजन चैनपुर प्रखण्ड कार्यालय के प्रागंण में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार सुनिल कुमार अग्रवाल एवं संचालन भारत पत्रकार संघ के वरिष्ठ पत्रकार रामाकांत यादव ने किया। शोक सभा में पत्रकारों ने उनकी हत्या पर गहरा दुःख व्यक्त किया। और कहा कि बिहार में अपराधियों की सरकार चल रही है। जनता को दूर यहां तक कि पत्रकार भी सुरक्षित नहीं है। बिहार में आएं दिन पत्रकार की हत्या हो रही है। इसके बाद भी सरकार की निद नहीं खुल रही है। राज्य सरकार के उदासीनता के कारण जहां कि मुजफ्फरपुर में पत्रकार शिव शंकर झा को चाकू गोद कर हत्या कर दी गई है। जो कि पत्रकारिता जगत में काफी अहम योगदान दिया है। जिसको भुलाया नहीं जा सकता है। वक्ताओं ने सभा के अंत में दो मिनट मौन रखकर उनके मृत आत्मा के शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी। और एक ज्ञापन प्रखण्ड विकास पदाधिकारी चैनपुर को सौंपा गया। जिसमें मांग किया गया कि जितना जल्द सभी हत्यारों को गिरफतार कर फांसी का सजा दिया जाए। उसके परिवार को 30 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए, उसके परिवार को सरकारी नौकरी दिया जाए, बिहार के पत्रकारो के सुरक्षा का व्यवस्था दिया जाएं सहित अन्य मांग शामिल हैं। इस अवसर पर पत्रकार सिंगासन सिंह यादव, परवेज़ खान, शाहनवाज खान, पंचम कुमार सुनील अग्रवाल, रामाकांत सिंह यादव सहित अन्य पत्रकार उपस्थित थे।

ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!