Advertisement

पीएचईडी विभाग को चापाकलों की मरम्मती करने एवं बंद पड़े नल जल को चालू कराने का दिया निर्देश।

http://satyarath.com/

कैमूर/बिहार

पीएचईडी विभाग को चापाकलों की मरम्मती करने एवं बंद पड़े नल जल को चालू कराने का दिया निर्देश।

 

कैमूर। जिला परिषद अध्यक्ष रिंकी सिंह की अध्यक्षता में जिला परिषद की सामान्य बैठक आयोजित की गई और कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। सर्वप्रथम उप विकास आयुक्त-सह-मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद द्वारा सभी जिला परिषद सदस्यों एवं उपस्थित जिला स्तरीय पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। उसके उपरांत बारी-बारी से सभी विभागों के जिलास्तरीय पदाधिकारी द्वारा अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। पीएचईडी की समीक्षा क्रम में सदस्यों द्वारा उनके क्षेत्र अंतर्गत चापाकलों के खराब होने एवं नल जल की व्यवस्था सुचारू नहीं होने के संबंध में शिकायत की गई। अध्यक्ष द्वारा कार्यपालक अभियंता पीएचईडी विभाग को चापाकलों की मरम्मती करने एवं बंद पड़े नल जल को चालू कराने हेतु निर्देशित किया गया। कृषि विभाग की समीक्षा के क्रम में माननीय सदस्यों द्वारा कृषि विभाग द्वारा उर्वरक की उपलब्धता वितरण से संबंधित पंजी संधारण करने संबंधी शिकायत की गई। अध्यक्ष द्वारा पंजी संधारण करने हेतु जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। भूमि संरक्षण, सॉइल टेस्ट आदि के संबंध में जागरूकता फैलाने का निर्देश दिया गया। बैठक में बिजली विभाग की समीक्षा के क्रम में सदस्यों द्वारा खराब ट्रांसफार्मर को बदलने एवं भरखर दुधरा गांव के ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज तार को कवर करने के संबंध में मांग की गई। अध्यक्ष द्वारा ट्रांसफार्मर को बदलने एवं हाई वोल्टेज तार को कवर करने के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही लो लेवल पर गुजर रही बिजली के तार को भी एक सप्ताह के भीतर ठीक करने का निर्देश दिया गया। बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा के क्रम वैसे बसौते जो आजादी के 76 साल बाद भी सड़क से वंचित है उन्हें कर नेटवर्क में शामिल करते हुए तत्काल प्रभाव से निर्माण कराने के द्वारा अनुरोध किया गया। भूमि संरक्षण विभाग की योजना की समीक्षा के क्रम में सभी सदस्यों द्वारा विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की सूची उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया। अध्यक्ष द्वारा सूची उपलब्ध कराने हेतु सहायक निदेशक भूमि संरक्षण को निर्देशित किया गया। शिक्षा विभाग की समीक्षा के क्रम में एमडीएम की गुणवत्ता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।साथ ही शिक्षकों एवम् विद्यार्थियों की उपस्थिति भी शत प्रतिशत करने का निर्देश दिया गया। बैठक में सांसद सुधाकर सिंह, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता,जिला पंचायती राज पदाधिकारी ,जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला उद्योग महाप्रबंधक, प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।

ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!