भारत स्काउट और गाइड रोहतास के द्वारा प्रथम सोपान प्रशिक्षण शिविर चेनारी में किया गया संपन्न।
बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड जिला रोहतास में रामदुलारी गंगा प्लस टू विद्यालय चेनारी में जिला संगठन आयुक्त स्काउट अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रथम सोपान प्रशिक्षण शिविर का 29 जुलाई को समापन हुआ। शिविर के पांचवें दिन झंडा तोलन कर के रामदुलारी गंगा उच्च विद्यालय चेनारी के प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार सिंह एवं गंगोत्री प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय चेनारी के प्रधानाध्यापक संतोष कुमार राम के द्वारा संयुक्त रूप से झंडा तोलन किया गया। दोनों प्रधानाध्यापक अपने संबोधन में कहा कि भारत स्काउट और गाइड से बच्चों को अनुशासन सिख मिलता है एवं देश सेवा में बढ़-चढ़कर के रुचि लेते हैं। यह देश के बाल सेना के रूप में जाने जाते हैं स्काउट और गाइड। झंडा तोलन के बाद चल रहे प्रशिक्षण शिविर की अवधि में चेनारी थाना से एस आई दीपू कुमार सिंह एवं उनके टीम के द्वारा सभी स्काउट गाइड को ट्रैफिक एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रयुक्त कुछ नियमों का प्रशिक्षण दिया। स्काउट गाइड ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत ताली धन्यवाद ताली के साथ जोरदार स्वागत किया। इस प्रशिक्षण शिविर में स्काउट गाइड का संक्षिप्त इतिहास नियम प्रतिज्ञा स्काउट गाइड प्रार्थना झंडा गीत प्राथमिक उपचार कंपास पीटी परेड ड्रिल एवं अनुशासन संबंधित विभिन्न जानकारियां दी गई। स्काउट से टोली नायक सूरज कुमार कृष कुमार आदित्य कुमार सुमित कुमार गोलू कुमार विशाल कुमार जयप्रकाश कुमार चांद कुमार एवं गाइड से टोली नायक नेहा कुमारी अर्चना कुमारी अंजली कुमारी सोनम कुमारी चांदनी कुमारी एवं सभी स्काउट गाइड के साथ-साथ विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक गण उपस्थित रहे।
ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।