फोंडा मे तन्वी और दिव्या शेट वेरेकर ने किया चतुर्थी बाजार का आयोजन
फोंडा, दि. २९ जून ( अजय जल्मी )गोवा मे गणेश चतुर्थी त्योहार एकमात्र ऐसा त्योहार है, जो गोवा के लोग बडी धुमधाम से मनाते है ।अभी गोवा राज्य मे गणेश चतुर्थी त्योहार के लिये गणपती मुर्ती तैयार करायी जा रही है, जिससे यह त्योहार नजदीक है, इसका आभास हो रहा है ।इस त्योहार मे गणपती मुर्ती के अलावा बहुतसी जैसे माटोली का सामान और अन्य सामान खरेदी करना आवश्यक रहता है ।
२०१९ से वेरेकर परीवार फोंडा लोगो को गणेश चतुर्थी सामान खरेदी करने का बेहत्तर मौका बना रही है ।इसके तहत फोंडा मे गणेश चतुर्थी बाजार का आयोजन किया जा रहा है ।इस बाजार मे सभी आवश्यक सामान एक जगह उपलब्ध किया जाता है ।जिसकी वजह से यह बाजार फोंडा तालुका लोगो के लिये बेहतरीन मौका बन चुका है ।पिछले कई बाजारो मे बडी संख्या मे लोगोने खरेदी किया है ।इस साल तन्वी और दिव्या शेट वेरेकर ने गणेश चतुर्थी बाजार ३० ऑगस्ट २०२४ और १ सितम्बर को सुबह ११ से रात ८ बजेतक यशवंत नगर हाॅल, शांतीनगर फोंडा यहा आयोजित किया है ।
इस बाजार मे साडीया, कपडे, रेडीमेड ब्लाऊज, पुजा सामान, तरकारी, खाने की सुरीयाँ/चमच, किचन के डब्बे, गहने, गिफ्ट सामान, डेकोरेशन सामान, हात से बना सामान, खाने कि चिजे आदी का प्रदर्शन और बिक्री कि जायेगी ।इस बाजार मे दुकान लगवाने के लिये मोबाईल फोन -८६६८९३३४३७ पर संपर्क करने का आवाहन किया गया है ।तन्वी और दिव्या शेट वेरेकर यह बाजार सफल बनाने के लिये दिन रात कोशीश कर रही है ।