राजीव कुमार सिन्हा
समस्तीपुर
समस्तीपुर में 10 वर्ष पहले करोड़ो की लागत से बना पुल लोगों को चिढ़ा रहा मुंह । अप्रोच पथ नहीं होने के कारण लोगों को आवाजाही में हो रही परेशानी।
बिहार में इन दोनों पुल गिरने का सिलसिला जारी है । जिसको लेकर पुल निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं । समस्तीपुर जिले के अंदर कई ऐसे पुल है जिनका निर्माण तो 7 – 8 वर्ष पहले हो गए , लेकिन अब तक अप्रोच पथ नहीं बनने के कारण लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है । ऐसे ही एक तस्वीर खानपुर प्रखंड की है । जहां बलहा – डगरूआ कलवारा घाट के पास पुरानी बागमती नदी पर बना पुल लोगों को मुंह चिढ़ा रहा है । वर्ष 2013 में स्थानीय विधायक अशोक कुमार मुन्ना ने 8 करोड़ 65 लाख की लागत से बनने वाले इस पुल का शिलान्यास किया था । 7 – 8 वर्ष पहले पुल तो बन गए , लेकिन अप्रोच पथ नही बनने के कारण लोगों को इसका लाभ नही मिल पा रहा है । इसके कारण लगभग 10 हज़ार की आबादी इससे प्रभावित हो रही है । दो प्रखंड खानपुर और रोसड़ा को जोड़ने वाली इस पुल पर अप्रोच पथ इन दस वर्षों में तो नही बना लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने चंदा कर इस पुल पर लोहे का एक सीढ़ी बना दिया । ताकि बरसात के दिनों में लोगों को थोड़ी सहूलियत हो सके । बरसात और बाढ़ के समय में लोग जान जोखिम में डाल कर नाव के सहारे आवाजाही करते है । इससे ख़ास कर महिलाओं और बच्चियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है । पंचायत के मुखिया और ग्रामीणों का बताना है कि अप्रोच पथ निर्माण के लिए भू – अर्जन विभाग में मामला अटका है । इसको लेकर ग्रामीणों ने विधायक , सांसद से लेकर अधिकारियों तक कई कई बार फ़रियाद की , लेकिन सिवाय आश्वसन के अप्रोच पथ का निर्माण नही हो सका।