आग से बचाव के लिए भारत स्काउट और गाइड रोहतास के कैडेट को दिया गया प्रक्षिक्षण।
रोहतास। बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड जिला रोहतास के तत्वाधान में रामदुलारी गंगा प्लस टू विद्यालय चेनारी के प्रांगण में जिला संगठन आयुक्त,स्काउट अरविन्द कुमार सिंह के नेतृत्व चल रहे पांच दिवसीय प्रथम सोपान प्रशिक्षण में 28 जून 2024 को झंडा तोलन कर के शुरूआत किया गया इस मौके पर अग्निशमालय चेनारी के पदाधिकारी एवं कर्मचारी मोहम्मद अतबुल अली , अनिल तिवारी , देवीलाल सिंह के द्वारा भारत स्काउट और गाइड रोहतास के कैडेट को चेनारी प्रखंड में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया जिसमें कैडेटों के बीच आग एवं रसोई गैस सिलेंडर से दुर्घटनाओं से बचाव का प्रशिक्षण दिया गया। ताकि सभी स्काउट गाइड अपने जीवन में अपने और अन्य लोगों को आग से बचाव की जानकारी दे सकें। इस प्रशिक्षण शिविर में स्काउट से टोली नायक विशाल कुमार, गोलू कुमार, उज्ज्वल कुमार, चांद कुमार, जय प्रकाश कुमार,आर्यन कुमार गाइड से टोली नायिका अंजली कुमारी, नेहां कुमारी ,शिम्पी कुमारी,अर्चना कुमारी, सुहानी कुमारी, अंजनी, खुशी खातून एवं विद्यालय के शारिरिक शिक्षक अजय कुमार , सुरेंद्र कुमार मिश्रा के साथ विद्यालय के शिक्षक गण उपस्थित रहे।
ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।