राजीव कुमार सिन्हा
समस्तीपुर
समस्तीपुर जिला अंतर्गत कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मथुरापुर टारा गांव के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप वैन ने सड़क पार कर रहे एक युवक को टक्कर मार दी।
जिसमें युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जहां स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी युवक को इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं जख्मी युवक की पहचान मथुरापुर टारा गांव के मुकेश कुमार के रूप में की गई है।
वहीं ग्रामीणों के द्वारा जिस वाहन से दुर्घटना हुई उसे पकड़ लिया गया है। बताया जाता है कि पिकअप वैन भी उसी गांव के व्यक्ति का है। वहीं इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों के द्वारा कल्याणपुर थाना को भी जानकारी दी गई है। वहीं स्थानीय थाना मौके पर पहुंच घटना की जांच में जुट गई है। फिलहाल जख्मी युवक सदर अस्पताल समस्तीपुर में इलाजरत है।