ग्राहकों के रुपये अवैध निकासी के दोषियों पर एफआईआर दर्ज एवं जेल भेजने की मांग को लेकर 4 जुलाई को बैंक पर होगा प्रदर्शन
आइसा-आरवाईए-भाकपा माले ने क्षेत्रीय प्रमुख एवं अनुमंडलाधिकारी को सौंपा मांगपत्र
सिंघिया घाट यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा की तरह अन्य बैंकों में भी ऐसी घटना की संभावना-माले
राजीव कुमार सिन्हा
समस्तीपुर,
अब बैंक में जमा ग्राहकों का रूपया भी सुरक्षित नहीं है। एकाउंट में उनका मोबाइल नंबर चेंज कर बैंक में जमा उनका हस्ताक्षर का नमूना से मेल खाता हस्ताक्षर बनाकर विड्रॉल एवं चेक से ग्राहक का रूपया बैंककर्मी निकाल लेते हैं और ग्राहक का भनक तक भी नहीं लगता है। ऐसा ही बहुचर्चित 32 लाख रूपये अवैध निकासी का मामला सिंघिया घाट स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में सामने आते ही आला अधिकारियों का होश उड़ गया है। जानकारी के अनुसार 22 जुन को मामले पर एफआईआर दर्ज करने के लिए सिंघिया घाट थाना को आवेदन भी दिया गया लेकिन एक सप्ताह बीतने के बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं किया गया है। इससे साफ पता चलता है कि आलाधिकारी मामले को लटकाकर दोषियों को बचाना चाहते हैं जबकि जिलावासी मामले का उद्भेदन चाहते हैं ताकि दोषियों को शिनाख्त किया जा सके और भविष्य में ऐसी घटना का पुनरावृत्ति न हो।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि आरवाईए जिला सचिव रौशन कुमार, भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य दिनेश कुमार, महेश कुमार एवं अमित कुमार की 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने बृहस्पतिवार को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के समस्तीपुर क्षेत्रिय प्रमुख एवं अनुमंडलाधिकारी को आवेदन सौंपकर तत्काल मामले की जांच पूरा करने, दोषियों को चिंहित कर एफआईआर दर्ज एवं जेल भेजने की मांग की है अन्यथा 4 जुलाई को भाकपा माले, आइसा एवं इनौस कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के चांदनी पेट्रोल पंप के पास से जुलूस निकालकर बैंक के क्षेत्रिय कार्यालय पर प्रदर्शन एवं सभा करने की घोषणा की है।