युवा नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता डबढ़ीयां का ग्राम पंचायत कोहारी के मुखिया कुमारी स्वेता सह मान्धाता तिवारी ने किया उद्धघाटन।
कैमूर। जिले के भभुआ थाना क्षेत्र के कोहारी पंचायत के डबढ़ीयां गांव में स्थित खेल मैदान में युवा नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता डबढ़ीयां की ओर से गुरुवार की देर शाम नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। वहीं मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत कोहारी के मुखिया कुमारी स्वेता सह मान्धाता तिवारी ने फीता काट कर उद्घाटन किया। इस दौरान डबढ़ीयां के युवा नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट के अध्यक्ष पंचम साह एवं समाजसेवी मनौवर अंसारी, बेचने गुप्ता, राम प्यारे गुप्ता मैजूद रहे। इस मौके पर मुखिया जी ने कहा की निरंतर अभ्यास करने से खेल में निखार आता है। खेल में जीत हार तो होती रहती है। अपनी प्रतिभा में निखार लाकर जिला व क्षेत्र का नाम रौशन करें। उन्होंने खेल के क्षेत्र में हर संभव मदद का भी आश्वासन दिया। इस अवसर पर आकाश कुमार, मिथिलेश कुमार, सूरज कुमार, कृष्णा कुमार, विनय कुमार, श्री सिंह यादव, कृष्णा कुमार,गोरख कुमार, बाली कुमार, धन्नू कुमार, अजय कुमार, आकाश कुमार, अनुज कुमार, मनोज कुमार सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।
ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।