Advertisement

पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने दिखाए कड़े तेवर काम लटकाने वाले ठेकेदार होंगे ब्लैक लिस्ट

http://satyarath.com/

पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने दिखाए कड़े तेवर
काम लटकाने वाले ठेकेदार होंगे ब्लैक लिस्ट

सोलन से पवन कुमार सिंघ की रिपोर्ट

पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने दिखाए कड़े तेवर, समय पर पूरा करें
पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि विभाग के काम पूरे करने में कोताही बरतने वाले ठेकेदारों को बख्शा नहीं जाएगा। विभाग ऐसे ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट करेगा। उन्होंने कहा कि जिन ठेकेदारों के पास दो काम होंगे और वे लंबे समय से उन्हें पूरा नहीं कर पा रहे हैं, उन्हें भविष्य में टेंडर नहीं दिए जाएंगे। पीडब्ल्यूडी मंत्री बुधवार को मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बरसात की तैयारियों को लेकर उन्होंने विभाग के कार्यों की समीक्षा की है। विभाग पीएमजीएसवाई योजना में काम पूरे न करने वालों को नए टेंडर नहीं दे रहा है। यही व्यवस्था अब डिपोजिट वर्क में भी लागू होगी। विभाग की रिव्यू बैठक के दौरान बहुत से मामले ऐसे सामने आए हैं, जिनमें अस्पताल और सीएचसी के काम अधूरे पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि बरसात की तैयारियों के मद्देनजर विभाग ने 13 हजार कर्मचारियों को तैनात कर दिया है।
अतिरिक्त मशीनरी की जरूरत पड़ी तो डिवीजन से मजदूरों को बुलाया जाएगा। उन्होंने का कि केंद्र सरकार से फंड हासिल करने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए वे जल्द ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से दिल्ली से मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले कई प्रोजेक्ट पर चर्चा की है। कुछ प्रोजेक्ट सिरे चढ़ चुके हैं। प्रदेश के हितों के लिए केंद्र सरकार के साथ मजबूती के साथ आगे बढऩा होगा। पूरी मजबूती से सडक़ों के विकास कार्यों को पूरा करने के लिए बजट लाने का प्रयास किया जाएगा। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत केंद्रीय शहरी विकास मंत्री से मुलाकात की जाएगी।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!