पूर्णिया: केनगर थानाक्षेत्र के काझा कोठी मोर से काझा दमेली मुख्य मार्ग में सबूतर मोर के समीप दमेली की ओर जा रही छड़ लोड आईशर ट्रैक्टर जिसका रजिस्ट्रेशन सं०- BR11L 1102 तेज गति के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। ट्रैक्टर पलटने से चालक की ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौत हो गयी है। जिसका पहचान नही हो सका है। घटनास्थल पर केनगर पुलिस प्रशासन पहुँचकर शव को कब्जे में कर आगे की कार्यवाही में जुट गयी है।

















Leave a Reply