(राशन) खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के विज्ञप्त पत्रांक के अनुसार…
Satyarath Reporter – Anunay Kr. Upadhyay [ Motihari ]
राशन कार्डधारियों के लिए ई-के०वाई०सी० (e-KYC) – आधार सीडिंग हेतु महत्वपूर्ण सूचना
भारत सरकार से प्राप्त निदेश एवं माननीय सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली में दायर वाद में प्राप्त आदेश के आलोक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अन्तर्गत राशन कार्डधारियों के सभी सदस्यों का ई-के०वाई०सी० (e-KYC)- आधार सीडिंग कराया जाना है।
राज्य के सभी राशन कार्डधारियों को सूचित किया जाता है कि वे राज्य अन्तर्गत किसी भी जन वितरण प्रणाली दुकान पर संधारित ई-पॉस (e-PoS) यंत्र के माध्यम से निःशुल्क ई-के०वाई०सी० (e-KYC) – आधार सीडिंग करा सकते हैं।
साथ ही, राज्य के वैसे राशन कार्डधारी जो अपनी आजीविका/अन्य कारणों से राज्य से बाहर (इन बारह राज्यों / केन्द्रशासित प्रदेशों यथा-गुजरात, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, उड़ीसा, पुडुचेरी, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश एवं पश्चिम बंगाल को छोड़कर) कार्य / निवास कर रहें हैं, वे भी उक्त राज्य में ही अपने नजदीकी जन वितरण प्रणाली विक्रेता के पास जाकर अपना ई-केवाई०सी० (e-KYC) – आधार सीडिंग करा सकते हैं।
PR No.-002349 (Food)D. 2024-25
सचिव


















Leave a Reply