समस्तीपुर केंद्रीय विद्यालय पूर्व मध्य रेल समस्तीपुर में मनाया गया 10वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस।
केंद्रीय विद्यालय के प्रांगण में 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बच्चों ने प्रकृति के सुरम्य वातावरण में मनाया। योग महर्षि पतंजलि के जीवन भर का शोधित, साधित, प्रमाणित, विद्या है। इसे अपनाकर ही मानव जगत तन, मन, अध्यात्म से स्वस्थ, सुन्दर, आनन्दित जीवन यापन कर सकता है।
श्रुति राय ने योग को विश्व पटल पर कैसे लाया समझाया। आदित्य कुमार झा ने योग के महत्व को बताया। भावना ने योग के इतिहास के बारे में विस्तृत जानकारी दी। योग से संबंधित आसन, प्राणायाम का प्रायोगिक अभ्यास अनिल कुमार गुप्ता ने किया एवं बच्चों से भी करवाया। विशेषकर सूर्य नमस्कार आसन करवाया गया। उक्त कार्यक्रम अमर नाथ मिश्रा के सफल संयोजकत्व में सम्मपण हुआ।
Leave a Reply