स्थान – नोहर
रिपोर्टर।- अलिशेर
सोती गांव में काली मिट्टी का अवैध खनन जारी, धड़ल्ले से हो रही हैं मिट्टी की कालाबाजारी
सोती नोहर रोड़ पर अवैध रूप से चल रहे हैं काली मिट्टी लदे अवैध ऑवर लोडेड वाहन
परिवहन विभाग नहीं कर रहा हैं अवैध ऑवर लोडेड वाहनों पर कोई कार्रवाई
नोहर – सोती बड़ी गांव में काली मिट्टी का अवैध कारोबार बिना विभागीय अनुमति व बिना लीज के अवैध रूप से जारी हैं। आपकों बता दें कि नोहर के सोती गांव में काली मिट्टी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं जिनका खेत मालिकों के साथ खनिज विभाग के अधिकारी सांठगांठ कर अवैध खनन करवा रहे। सोती गांव की काली मिट्टी ईंट भट्टों पर ईंटें पकानें के लिए काम में ली जाती हैं जिसके कारण भट्टा मालिक इन मिट्टी का अवैध परिवहन व खनन करवाते हैं। काली मिट्टी के सैकड़ों की संख्या में अवैध ट्रेक्टर व ऑवर लोडेड ट्रोले दिनभर सोती नोहर रोड़ पर चलते रहते हैं जिसके कारण सड़क मार्ग पर जाम लगा रहता हैं। दीपलाना नोहर रोड़ पर आवागमन करने वाले वाहन चालकों को ये अवैध रूप से चलने वाले वाहन साइड भी नहीं देते हैं जिसके चलते सड़क मार्ग पर आए दिन वाहन चालकों के साथ लड़ाई झगड़ा होता रहता हैं। सोती रेलवे अंडरपास पर कई बार इन अवैध वाहनों के साथ दुर्घटनाएं भी घटित हो चुकी हैं फिर भी इन अवैध ऑवर लोडेड वाहनों का आवागमन जारी हैं। गोरतलब हैं कि खनिज विभाग के अधिकारियों को भी इस मामले को लेकर कई बार अवगत करवाया परन्तु खनिज विभाग के अधिकारी आपसी मिलीभगत के चलते इन खनन माफियाओं पर कोई कार्रवाई नहीं करते हैं। विभागीय मिलीभगत के चलते लम्बे समय से सोती गांव में काली मिट्टी का अवैध खनन हो रहा हैं जिसे कोई रोकने टोकने वाला नहीं हैं। काली मिट्टी लदे अवैध ऑवर लोडेड वाहनों के बारे में कई बार परिवहन विभाग के अधिकारियों को भी अवगत करवाया परन्तु वो भी आपसी सांठगांठ के चलते इन अवैध रूप से चल रहे वाहनों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। दीपलाना गांव के ग्रामीणों ने इन अवैध खनन माफियाओं व अवैध रूप से चल रहे वाहनों पर कार्रवाई नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी हैं।
सत्यार्थ न्यूज चैनल नोहर संवाददाता अलिशेर +919785510338


















Leave a Reply