• 96 पीस शराब के साथ बाईक सवार दो तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
कैमूर। बिहार में हो रहे धड़ले से शराब बिक्री के साथ पुलिस शराब तस्करों के ऊपर पानी फेर दे रही है। मामला भगवानपुर अधौरा मुख्य मार्ग का है जहां से पुलिस ने एक बाईक से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है की ये दोनो अपराधी शराब लेकर के भगवानपुर अधौरा मुख्य मार्ग से खपाने के लिए लेकर जा रहे थे तभी पुलिस ने 180 एमएल के 96 पीस 8 पीएम अंग्रेजी शराब के साथ दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया वहीं गिरफ्तार अपराधियों की पहचान सुशील कुमार उम्र 26 वर्ष पिता रामेश्वर प्रसाद ग्राम गुढ़ना थाना गुढ़ना जिला भोजपुर तथा सूरज कुमार उम्र 19 वर्ष पिता कृपाशंकर यादव ग्राम वर्दियाँ थाना चोपन जिला सोनभद्र के रूप में किया गया है।
Leave a Reply