स्वस्थ शरीर के लिए नशे से दुर रहे:सीताराम
कालन्द्री:सामाजिक न्याय अधिकारीता विभाग के दिशानिर्देशानुसार में नशा मुक्ति केंद्र कालन्द्री द्वारा मादक अवैध तस्करी के खिलाफ अंतराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर नशा मुक्ति पखवाडा की तहत नशा मुक्ति जागरूकता अभियान में ग्रामीण मानव सेवा उत्थान की टीम ने जनसम्पर्क किया। जिसमे परियोजना समन्वयक सीताराम ने ग्रामीणों को नशे की कुरूतियो ओर नुकसान समझाये गए। वही नटवर सिंह ने अस्पताल व स्कूल के समीप दुकानों होटलों में ग्राहकों से तम्बाकू,
सिगरेट,बीड़ी,अन्य नशे से जुड़ी पेय,वस्तुओं को बहिष्कार ओर दुष्प्रभाव परिणाम बताये गए। वही स्वास्थ्य कर्मी प्रभाराम घांची ने भी बस स्टैंड पर मौजूद राहगीरों को अत्यधिक गर्मी में अधिक तापमान में घरों में रहे, पानी अधिक से अधिक पिये, धूप में अनावश्यक नही निकले,टोपी,तोलिये से सिर को ढककर रखे। शरीर को स्वस्थ रहने का उपाय बताया गया। इस मौके पर किशोर कुमार,वचनाराम
गेराराम,