रिपोर्ट – कैफ़ जाफ़री
जनपद – बलरामपुर
स्थान -उतरौला
साइकिल से गिरकर युवक की हुई मौत
उतरौला बलरामपुर मार्ग निकट फक्कड़ दस मंदिर के पास साइकिल से जा रहे युवक की गिरने से मौत हो गई, युवक की फूलचंद्र पुत्र तारे के रूप में पहचान सोशल मीडिया की सहायता से पुलिस द्वारा की गई,शव को पुलिस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेज दिया गया है जहाँ पर उसके परिवार वाले मौजूद हैँ!