रिपोर्टर रिपू सिंह पटना बिहार
पटना बिहार के नालंदा में 800 साल बाद जीवंत हुआ नालंदा विश्वविद्यालय ,
पीएम नरेन्द्र मोदी ने नए कैंपस का किया लोकार्पण। पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि तीसरे बार पीएम की शपथ लेने के 10 दिन के अंदर बिहार के नालंदा आने का मुझे सौभाग्य मिला है। भारत की पहचान फिर से दुनिया के ज्ञान के केन्द्र के रूप में हो ।आप देखिए दो दिन बाद ही 21 जून को विश्व योग दिवस है। आज भारत में योग की सैकड़ों विधाएं मौजूद हैं पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि नालंदा का अर्थ है कि जहां शिक्षा और ज्ञान के दाह का अविरल प्रवाह हो । यह भारत के सामर्थ्य का परिचय देगा। पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि नालंदा केवल भारत के ही अतीत का पुर्नजागरन नहीं है। इसमें एशिया के कई देशों की विरासत जुड़ी हुई है। इस कार्यक्रम में उपस्थित मेरे मित्र देशों के प्रतिनिधियों का में अभिनंदन करता हूं। बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री जी को भी अच्छा लग रहा होगा यहां आने से । मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत करते हुए कहा कि यह बहुत खुशी कि बात है कि आप पहली बार यहां आएं ।


















Leave a Reply